Independence Day 2021:'हम हिंदुस्तानी' गाना रिलीज, अमिताभ से लेकर जन्नत जुबैर ने दी है आवाज
इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। पूरे देश में स्वतंत्रा दिवस को लेकर अलग हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। वहीं ओलंपिक्स में भारत के बहतरीन प्रदर्शन के बाद से ही लोगों में देशभक्ति की अलग ही लहर दौड़ गई है। तो दूसरी ओर कोरोना महामारी से जंग में भी सभी देश वासियों ने बहुत धैर्य और साहस का प्रदर्शन किया। आम से लेकर खास तक हर कोई इस लड़ाई में साथ खड़ा नजर आया। इसी एकता पर आधारित एक गाना जिसे खास स्वंतत्रता दिवस के लिए बनाया गया है, वो रिलीज हो गया है। गाने का नाम है 'हम हिंदुस्तानी' ।
इस गाने के बारे में अमिताभ बच्चन के कुछ समय पहले ही ऐलान किया था। जिसे आज दो घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सुनने के बाद देश के मौजूदा हालातों से लड़ने के लिए आपको भी काफी हिम्मत मिलेगी। गाने में सिंगर से लेकर एक्टर्स तक हर किसी ने अपनी आवाज दी है। वीडियो की शुरूआत दिग्गज गायिका लता मंगेश्कर की आवाज से होती है। इसके बाद अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है।
वीडियो में लता मंगेश्कर से लेकर अमिताभ बच्चन, सोनू निगम, पद्मिनी कोल्हापुरी, कैलाश खेर, सोनाक्षी सिन्हा, अल्का यागनिक, तारा सुतारिया, सिद्धांत कपूर, श्रद्धा कपूर, शब्बीर कुमार, अंकित तिवारी, श्रुति हस्सन और जन्नत ज़ुबैर जैसे कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। जो अपनी अपनी आवाज में गाने को गाते नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में अमिताभ की आवाज सुनाई देती है, जो कि कहते हैं - 'आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है' ।गाने को धमाका रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे प्रियांक शर्मा और पारस मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। गाने का म्यूजिक दिलशाद शब्बीर शेख ने दिया है, और बोल लिखे हैं कशिश कुमार ने।