किशोरावस्था में माँ बन गयी थी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, जानिए नाम
बॉलीवुड जगत की बात करे तो आजकल रिलेशनशिप में रहना तो आम बात है। लेकिन कभी कभी यही रिलेशनशिप की वजह से हम कुछ गलतियां कर बैठते है। किशोरावस्था जीवन का एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमे कई बार बच्चे कुछ गलतियां कर बैठते हैं,और उसका पछतावा उन्हें अपनी पूरी जिंदगी भर पर भुगतना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना शादी किये ही किशोरावस्था में माँ बन गयी थी।
जी हां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस मराठी सीजन 1 की प्रतियोगी रह चुकी मेघा धड़े के बारे में। मेघा धड़े किशोरावस्था में ही किसी के साथ रिलेशन में रह चुकी थी और इस वजह वह गर्भवती भी हो गयी थी। ये खबर जब उनके पिता को लगी तब उनके पिता की सदमे से ही मौत हो गयी थी।
बिना शादी माँ बनने की वजह से उन्हें अपने करियर में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इंजीनियर आदित्य पावस्कर के साथ शादी कर ली। आदित्य पावस्कर तलाक़शुदा थे और पहली बीवी से उनका एक बेटा भी था। बता दें, मेघा धड़े अब शादी के बाद बेहद खुश हैं और बहुत सी मराठी फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं।