एंटरटेनमेंट डेस्क। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हिना खान ने दूसरी बार रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। दरअसल, हिना खान अपनी ​पहली फिल्म लाइन्स के लिए कान्स में पहुंची। इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में पांचवे दिन दुबारा रेड कार्पेट पर वॉक किया। हिना खान इस दौरान काफी खूबसूतर दिख रही थी।


इस दौरान हिना खान ने रेड कार्पेट के लिए डार्क सिल्‍वर मेटैलिक Alin Le’ Kal गाउन चुना। उन्होंने इसके साथ नाममात्र की ज्वैलरी पहन रखी ​थी। हिना खान का यह लुक काफी खूबसूरत लग रहा था। वहीं अगर उनके हेयरस्‍टाइल की बात करें तो हिना ने अपने बालों को पीछे की ओर कर के हल्‍का सा बांध रख कर बाकी के बालों को खुला छोड़ रखा है।


हालांकि इससे पहले इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर हिना खान ने डीप नेक हैवी एम्बेलिश्ड ग्रे गाउन कैरी कर रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था। हिना को हाल ही में कसौटी जिंदगी की 2 के सेट पर फेयरवेल दिया गया। इस शो में वे कोमोलिका का किरदार निभा रही थीं।

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के साथ आज भी इस सीन को यादगार मानते हैं शाहिद कपूर

कभी पिंक तो कभी हॉट ब्लू बिकनी में सेक्सी पोज देती नजर आई राखी सांवत, कंडोम के एड पर कहा था ये..

Related News