हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान में शूट की थी पहली फिल्म 'धर्मात्मा', तस्वीरों में बताया कैसा था मंजर
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। वहां से कई भयावह तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं, जिसे लेकर दुनिया भर के लोग अपनी चिंता जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान में के हालातों पर बात की है। इस दौरान उन्होंने 1975 में आई फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग के अनुभव भी बताए हैं जिसकी शूटिंग अफगानिस्तान में ही हुई थी।
हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने 1975 में आई फिल्म 'धर्मात्मा' के पोस्टर्स शेयर किए हैं। वहीं इस पोस्ट के साथ हेमा ने लिखा- 'एक वक्त पर खुशहाल और शांतिपूर्ण राष्ट्र अफगानिस्तान में इन दिनों जो कुछ भी हो रहा है, वो वाकई दुखद है। धर्मात्मा के दिनों से अफगानिस्तान से मेरी महान यादें जुड़ी हैं- मैं एक जिप्सी लड़की का किरदार निभा रही थी और मेरा पूरा शूट वहीं पर हुआ था। मैंने अपने माता-पिता के साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया है और फिरोज खान ने हमारा बहुत अच्छी तरह से ध्यान रखा था'।
बता दें कि बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जो अफगानिस्तान में शूट की गई है। इस फिल्म को फिरोज खान ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कास्ट में फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा, प्रेमनाथ, इम्तियाज खान, डैनी, फरीदा जलाल, रंजीत, हेलन, मदन पुरी, जीवन, इफ्तेखार, दारा सिंह, सत्येन कप्पू और सुधीर।