पति को काम दिलाने के चक्कर में अपने ही पैरों पर इस अभिनेत्री ने मारी कुल्हाड़ी, बर्बाद हुआ करियर
90 की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री को सलमान खान की पहली अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है। इस अभीनेत्री ने बहुत से सुपरहिट फिल्मे दिए है ,और इस दौरान भाग्यश्री को अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी, लेकिन अफसोस भाग्यश्री लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में नहीं टिक सकी। ऐसा खा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने अपनी गलती की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लिया।
भाग्यश्री ने पति हिमालय दासानी से शादी के बाद फिल्मों में दूसरे हीरोज के साथ काम न करने का मन बना लिया। वे फिल्मों में अपने अपोजिट सिर्फ अपने पति को ही चाहती थी इसीलिए जब भी उनके पास कोई ऑफर आता था तो वह अपने पति को लेने की शर्त रख देती थी।
पति को हिट कराने के चक्कर में भाग्यश्री ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली फिल्म मेकर्स उनकी संतो को मानने को तैयार नहीं होते थे और भाग्यश्री को भी काम से हाथ धोना पड़ जाता था।