‘KBC’ के सेट पर वापस आकर बेहद खुश हैं अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर फोट शेयर कर कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो स्टार है जिनका सिक्का पूरे बॉलीवुड में चलता है और न केवल देश में बल्कि विदोशों के लोग भी उनकी फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं लेकिन अब उनका शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन आने वाला है जिसको लेकर वह काफी खुश हैं।
आपको बता दें की अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर होस्ट की कुर्सी पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के साथ, उन्होंने 2000 से लोकप्रिय टीवी शो की यात्रा से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही इस फोटो के कैप्शन में लिखा- ... वापस ..2000 से उस कुर्सी पर .. वह 21 साल है.. जीवन भर.. !!. और जो कुछ भी साथ आया उसके लिए आभार," ।
बता दें की अमिताभ बच्चन ने वर्ष 2000 में क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी करना शुरू किया, और तब से वह एक सीज़न को छोड़कर वह इस शो का लगातार हिस्सा रहे हैं। 2006 में, शाहरुख खान ने शो के तीसरे सीज़न के होस्ट के रूप में बिग बी की जगह ली थी लेकिन शाहरुख इस गेम शो में अपने होस्टिंग कौशल से दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहे थे।