घंटों तक घर के बाहर बिना कुछ सोचे किसको देखते हैं रणबीर कपूर, जानें क्या है राज
इंटरनेट डेस्क| रणबीर कपूर ने जो संजू में किया वो शायद कोई और इतनी अच्छी तरह नहीं कर पाता। उनमें किसी काम को करने की एकाग्रता और ललक है। शायद यही वजह है कि उन्होनें संजय दत्त की पूरी लाइफ को बखूबी पर्दे पर दिखाया है। उनके बोलने-चलने के अंदाज से लेकर उनके जीवन की हर घटना को अच्छे से दिखाया है। यूं ही तो संजू इतनी सुपहरहिट फिल्म नहीं बनी। कुछ संजय दत्त के जीवन के अनछुहे पहलू तो कुछ रणबीर कपूर की मेहनत ने साल का सबसे बड़ा धमाका किया है। इस फिल्म में रणबीर के काम को देखकर उनके को-स्टार्स ने भी कहा कि वो एकदम सबसे अलग एक्टर है।
वो बिल्कुल शांत स्वभाव के हैं। स्टार्स ने कहा कि वो सेट पर कभी भी किसी पर चिल्लाते हुए नजर नहीं आए। उन्हें देखकर लगता है कि स्पिरिचुअल है। हाल ही में एक वेबसाइट के इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि मैं स्पिरिचुअल हूं या नहीं हूं इस बात का तो मुझे नहीं पता। लेकिन वो कहते है कि मैं घंटो बिना कुछ सोचे बिना कुछ दिमाग में विचार लाए घर के बाहर देख सकता हूं। लेकिन इस बात के पीछे जरुरी नहीं है कि मैं कोई मेडिटेशन करता हूं। जैसा मेरे को-स्टार्स कहते हैं मैं वैसा ही हूं।उनके लिए बिना कुछ सोचे एक जगह पर लगातार देखते रहना ही स्पिरिचुअलिटी है। रणबीर ने इस बात को राजकुमार हिरानी से ही सीखा है कि आपके काम से दर्शकों को कैसे खुश रखना है। हाल ही में रिलीज संजू ने 180 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म भारत में नहीं विदेशों में अपना परचम लहरा रही है। इन दिनों रणबीर कपूर अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएगी। इसके अलावा रणबीर कपूर की 2020 में शमशेरा रिलीज होगी। इसमें वो संजय दत्त और रणबीर एक साथ काम करेंगे।