Bigg Boss 14 : बिग बॉस के इतिहास में जो नहीं हुआ वो होगा अब ये दो कंटेन्टेन्स ने उठाया एक-दूसरे पर हाथ
बिग बॉ’ के घर में कब कौन किसका दोस्त बन जाए,और कौन कब दुश्मन पता नहीं चलता ,कुछ हफ्ते पहले अभिनव शुक्ला और अली गोनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। यहां तक की दोनों कई दफा घंटों बैठकर गेम का डिस्कशन भी करते हुए नजर आ चुके हैं।लेकिन ‘बिग बॉस 14’ के अपकमिंग एपिसोड में तो ये बौखलाहट और साफ नजर आने वाली है।
इस समय घर में नॉमिनेशन टास्क चल रहा है, जिसके लिए घरवालों को बेडरूम और वॉशरूम की कुर्बानी देनी है। इस टास्क के बीच में ही अली गोनी और अभिनव शुक्ला के बीच झड़प होने वाली है। ‘बिग बॉस 14 प्रोमो’ में अली गोनी और अभिनव शुक्ला तो एक-दूसरे पर हाथ उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
‘बिग बॉस 14’ के घर में लोगों को एंट्री करने से पहले यहां पर रहने के लिए कुछ नियम बताए जाते हैं। इस रूल बुक में ये साफ-साफ लिखा होता है कि अगर आप किसी के साथ भी हाथापाई करते हैं तो आपको तुरंत शो से बाहर किया जाएगा। अब देखना होगा कि मेकर्स अपने ही रूल को ध्यान में रखकर कोई कड़ा फैसला लेंगे या फिर दोनों को वॉर्निंग देकर ही छोड़ दिया जाएगा।