विंटर में लड़कियों को दिखना है हॉट, तो ये लेटेस्ट ओवरकोट ट्रेंड करें ट्राई
सर्दी के मौसम में फैशन को लेकर हम थोड़ा सोच में पड़ जाते है लेकिन ओवरकोट ऐसा ऑउटफिट है जो न सिर्फ आपको ठंड से बचाता है बल्कि स्टाइलिश लुक भी देता है। इसलिए आज हम आपको लड़कियों के लिए विंटर के ओवरकोट ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं। ओवरकोट को इंडियन, वेस्टर्न हर तरह के ड्रेसअप के साथ टीमअप किया जा सकता है। इसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।
अगर आप कही आउटिंग में जा रहे है तो ट्राउजर या शर्ट पर लॉन्ग ओवरकोट कैरी करें, इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा। वैसे जंपसूट के साथ भी ओवरकोट काफी अच्छा लगता है, लेकिन इसके साथ हाई हील्स वियर करे।
किसी पार्टी में ओवरकोर्ट को शार्ट ड्रेस के साथ टीमअप कर सकती हैं, इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। लेकिन इसके साथ आप हाई हील्स की जगह बूट कैरी करे। ओवरकोट को अगर क्रॉप टॉप के साथ पहना जाए तो ड्रेसअप स्टाइलिश लगता है।