गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि गौहर और जैद के बीच उम्र का अंतर 12 साल है। लेकिन गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को गलत बताया है। गौहर का कहना है कि दोनों के बीच 12 साल का अंतर नहीं है। वह जैद से सिर्फ कुछ साल बढ़ी हैं।

25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, दोनों ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए अपने निकाह की तारीख का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है।

दोनों तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं और इन तस्वीरों के साथ एक नोट जारी करके गौहर ने काफी सारी बातें कही हैं. नोट में गौहर ने लिखा, "साल 2020 बस साधारण से साल के सिवा कुछ नहीं रहा है, और इसमें हमारी लव स्टोरी असाधारण के अलावा सब कुछ रही."

Related News