समर वेकेशन ट्रिप पर फॉलो करें बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस का ड्रेसिंग स्टाइल, स्टाइलिश के साथ साथ लगेंगे हॉट
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के मौसम में हर कोई अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सतर्क रहते है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके इस मौसम में ज्यादातर लड़किया ट्रिप प्लानिंग जरूर करती है कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान पहले से कई लड़किया कर लेती है जिससे वह इस मौसम को भरपूर इंजॉय कर सके साथ ही कुछ स्टाइलिश दिखने के लिए भी हर एक चीज का खास ध्यान रखते है बॉलीवुड सिलेब्स से इन्सपिरेशन लेकर आप इस वकेशन में और भी ज्याद हॉट लुक में नजर आ सकते है ऐसे में चाहे आप अपने लवर के साथ छुट्टियां मनाने जा रही हैं या फिर अपनी गर्ल दोस्तों, फैमिली ट्रिप का प्लान बना रही हो आइए देखते है इन दिनों मशूहर सिलेबस स्टाइल्स के बारे में
इन दिनों बॉलीवुड की खूबसूरत यंग एक्ट्रेस सारा अली खान अपने लुक को लेकर खूब चर्चा में है उन्होंने हाल ही मेें अपने न्यूयॉर्क वेकेशन की कुछ तस्वीर शेयर की थी उन्ही की तरह आप भी वन पीस ड्रेस ट्राई कर सकती है जो आपके लुक को खूबसूरत बना देंगी इसी तरह बॉलीवड़ की हॉट फिटनेस एक्ट्रेस मलाइका भी अक्सर अपने वेकेशन ट्रिप को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती है हाल ही में एक बार फिर से मलाइका छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं जहां वाइट टॉप, शॉट्र्स सन ग्लासेस में उनका लुक बेहद ही यूनिक नजर आया ऐसे में आप भी अपने समर वकेशन ट्रिप को यादगार बना सकते है
इसके अलावा आप मीरा राजपूत का भी डे्रसिंग स्टाइल अपना सकती है हाल ही में मीरा स्पेन ट्रीप पर रही जहां की कुछ तस्वीर उन्होंने शेयर की थी आप देख सकते है की किस तरह वकेशन पर सिंपल मोनोक्रोम लुक और साधारण पोनी टेल में आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते है