इस देश के 'नेशनल एंथम' से Anu Malik ने चुराई धुन, Tokyo Olympic में हुआ खुलासा तो लोगों ने कहा उन्हें चोर
चल रहे टोक्यो ओलंपिक में इज़राइल के राष्ट्रगान को सुनने के बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स ने अनु मलिक को आड़े हाथों लिया। दरअसल रविवार को इजराइल के खिलाड़ी डोल्गोपयात को जिमनास्ट के लिए गोल्ड मेडल मिला ।
उन्हें अपना पदक प्रदान करने के बाद, देश का राष्ट्रगान बजाया गया, और कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने महसूस किया कि यह गान दिलजले के गीत मेरा मुल्क मेरा देश के समान लग रहा था।
Israel’s national anthem has uncanny resemblance to Mera Mulk Mera Desh Mera Ye Chaman song from Diljale at a lower tempo.
And since Anu Malik was the music director, I am % convinced now that he copied even that music too from here. https://t.co/zpgyrovmr5— Neta Ji (@AapGhumaKeLeL0) August 1, 2021
फिल्म के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और आज भी सॉन्ग को लोग देशभक्ति से जोड़कर सुनना पसंद करते हैं। इसके बावजूद अनु मलिक ट्रोल हो रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि ये गाना अनु मलिक ने यहाँ से कॉपी किया। दरअसल दोनों गानों की धुन लगभग समान है।
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर अनु मलिक को चोर बता रहे हैं। वहीं कुछ ने उन्हें बहुत पुराना चोर बताया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर अनु मलिक कोई सफाई देते हैं या नहीं।