हो गया फाइनल! इस दिन शादी करेंगे रणवीर और दीपिका
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 'विरूष्का' की शादी के बाद से ही बॉलीवुड के एक और कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें भी सामने आ रही थी। तब से लेकर अब तक उनकी शादी की डेट और लोकेशन को लेकर कई खबरें सामने आई जिनके बारे में दोनों ही कलाकारों ने कभी खुलकर बात नहीं की थी। लेकिन अब आ रही खबरों के अनुसार रणवीर और दीपिका की शादी की डेट और वेन्यू कन्फर्म हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के दोनों स्टार्स की शादी इटली के कोमो लेक पर होगी। इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि शादी नवम्बर में होगी और इस शादी में आने वाले मेहमानों को अपने साथ सेलफोन नहीं लाने के लिए कहा गया है।
शुरू में कहा जा रहा था कि रणवीर-दीपिका की शादी 16 नवम्बर को होगी लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक यह शादी 12 नवम्बर को होगी।
जहां तक इस शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बात है तो इसके लिए अभी तक सिर्फ शाहरुख़ खान और अर्जुन कपूर का नाम सामने आ रहा है जो कि रणवीर और दीपिका के करीबी दोस्त है। हालाँकि अपनी शादी को लेकर रणवीर और दीपिका दोनों ने ही कुछ भी खुलासा नहीं किया है।