Fardeen Khan birthday Special: 11 साल से फिल्मों में नहीं दिखा ये एक्टर, फिर भी है करोड़ों की संपत्ति के मालिक
बॉलीवुड में एक्टर फरदीन खान आज भले ही फिल्मी चकाचौंध से दूर हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब हर कोई इनका दीवाना था। 8 मार्च को फरदीन अपनी 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
वेबसाइट द रिचेस्ट और सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन खान के पास 40 मिलियन डॉलर (करीब 292 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। उनके पास मुंबई के अलावा बेंगलुरू में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उनकी पिता की मौत के बाद उन्हें ये संपत्ति विरासत में मिली।
फरदीन के पिता फिरोज खान ने बेंगलुरु में 100 एकड़ से भी ज्यादा जमीन खरीदी थी। यहाँ पर उनका फार्महाउस भी है, जिसमें घोड़े भी हैं। फिरोज खान लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते थे और अपने इसी शौक के चलते उन्होंने जमीन खरीदी थी।
फरदीन ने एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से दिसंबर, 2005 में शादी की थी। फरदीन खान के दो बच्चे हैं। बेटी दियानी इसाबेल का जन्म 2013 में हुआ, जबकि बेटे अजारियस का जन्म 2017 में हुआ। फरदीन की बेटी अब 8 साल की हो चुकी है, जबकि बेटा अभी 4 साल का है।