जाह्नवी कपूर रैंप पर उतरी तो सबकी नज़रे टिकी की टिकी रह गई , देखिये तस्वीरें
इंटरनेट डेस्क। लैक्मे फैशन वीक 2018 में जाह्नवी कपूर ने किया रैंप वॉक
जाह्नवी ने किया नचिकेत बार्वे के कलेक्शन मिलेनियल महारानीज को प्रमोट ।
जाह्नवी का पहला रैम्प वॉक होते हुए भी उनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नज़र नहीं आई ।
जैसे ही जाह्नवी रैंप वाक पर आई दर्शकों ने सीटियाँ बजाईं।
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर बताया, रैम्प पर चलना उनके लिए एक शानदार अनुभव था ।
जाह्नवी की हर एक अदा उनके फैंस को घायल कर गई ।
जाह्नवी की इन अदाओं देख आप और मैं क्या सभी उन पर फ़िदा हो जाएंगे। वैसे आपको जाह्नवी की यह अदाएं कैसी लगीं ? हमें ज़रूर बताइए..