Entertaiment news:नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह ने सेलिब्रेट की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, देखिएं इन फोटोज में
जयपुर।मशहूर गायक और एक्ट्रेस की सबसे अच्छी जोड़ी मानी जाने वाली नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर को हुई थी। इस शादी का सेलिब्रेशन कई दिन चला था। शादी से पहले नेहा ने 'नेहू का व्याह' नाम का गाना भी रिलीज किया था।आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने शादी के दिन तक अपने फैंस को उलझन में रखा था।क्योंकि कई लोग समझ नहीं पा रहे थे कि दोनों सही में शादी करने वाले हैं या फिर गाने के प्रमोशन के लिए नाटक कर रहे हैं। नेहा कक्कड और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट है, दोनों का क्यूट अंदाज तो फैंस को पसंद आता ही है, साथ ही दोनों का रोमांस भी जबरदस्त है।हाल ही में 24 अक्टूबर को दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया। ऐसे में दोनों ने इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।इन तस्वीरों में दोनों रॉयल अंदाज में समय बिताते नजर आ रहे हैं।दोनों का रोमांस भी देखने लायक है।रोहनप्रीत और नेहा ने अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी पर कैंडल लाइट डिनर किया और इस दौरान दोनों रॉयल सेटिंग में नदी में समय बिताते नजर आएं।दोनों रॉयल सेटिंग में नदी में समय बिताते दिख रहे हैं और उनकी इस बोट को व्हाइट व ब्लू कलर में सजाया गया है।नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीरों के बैकग्राउंड में सुंदर सनसेट भी देखा जा सकता है। इस खास मौके के लिए नेहा ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था। रोहनप्रीत इस मौके पर डेनिम ऑन डेनिम लुक में पिंक पगड़ी बांधे दिखाई दिए है। सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन लिखा, 'और हमारी पहली शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन कुछ ऐसा था कि यकीन नहीं है। मै उन सभी लोगों का शुक्रियादा करती हूं, जिन्होंने हमें स्पेशल महसूस कराया है। आपके पोस्ट, स्टोरीज, मैसेज, कॉल और प्यार ने हमें बहुत खुशी दी। हमारी ओर से आपको बहुत—बहुत प्यार है।