देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी की शादी पर पूरे देश की नजरें थीं। सभी को इंतजार दुल्‍हन बनी ईशा अंबानी के लुक का था। जब ईशा अंबानी की तस्‍वीरें सामने आईं तो सभी उनको देखते ही रह गए। ईशा की खूबसूरती शादी के दिन देखने लायक थी। पेस्‍टल कलर के लहंगे में ईशा अंबानी वाकई किसी अप्‍सरा से कम नहीं लग रही थीं।

जूलरी की बात करें तो ईशा ने शादी के दिन भारी डायमंड जूलरी पहनी थी। ईशा जब दुल्‍हन बनकर सामने आईं तो सभी उन्हें देखते रह गए। उनकी सुरमई आंखों के बाद सभी का ध्‍यान जूलरी पर रहा। ईशा के लुक का खास अट्रैक्‍शन उनके माथे की लाल बिंदी के अलावा आंखों के ऊपर सजी छोटी ब‍िंद‍ियां भी थीं।

वैसे आपको बता से ब्राइडल लुक का ये खास लुक बहुत ही पुराना अंदाज है जो प‍िछले कुछ साल से ट्रेंड से बाहर था। लेकिन अब खुद ईशा अंबानी ने इसे कैरी किया है तो आने वाले वेड‍िंग सीजन में इस लुक का लौटकर आना तय माना जा रहा है।

Related News