बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी-टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करना दीपिका का बखूबी आता है। मौका कोई भी हो दीपिका पादुकोण अपने ड्रेसिंग स्टाइल के मामले में कभी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं। किसी भी इवेंट के दौरान उनका फैशन जबरदस्त होता है, लेकिन बहुत बार उन्होंने अपने आउटफिट्स रिपीट की हैं।


हमेशा इवेंट्स के दौरान दीपिका के लुक के चर्चे होते हैं। लेकिन कभी कभी दीपिका भी आम लड़कियों की तरह कई बार अपने आउटफिट्स रिपीट करती है , जिसके वजह से आजकल उनके फैन्स दुखी है।


इस ड्रेस की बात करे तो दीपिका ने IIFA 2016 में ये खूबसूरत वाइट ड्रेस कैरी की थी, जिसे उन्होंने दोबारा शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में पहना। इसके बाद उन्होंने इस फ्लोर लेंथ अनारकली की बात करे तो पद्मावत की स्क्रीनिंग के दौरान इस वाइट फ्लोर लेंथ अनारकली में नजर आईं, लेकिन करीब 5 साल पहले वे इसी अनारकली को शाहरुख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन में पहन चुकी थीं।

Related News