शादी के चर्चे के बीच विवाद में गिरे दीपिका- रणवीर जानते आगे क्या है मामला। दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह की की शादी इटली में सम्पन्न हो चुकी है। आजकल वेड‍िंग की तस्‍वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं। बता दें क‍ि 14 और 15 नवंबर को दोनों ने पहले कोंकणी और फ‍िर स‍िंधी रिवाज से शादी की है। लेकिन अब खुश‍ियों के बीच इस शादी से एक व‍िवाद भी जुड़ गया है। ये व‍िवाद इटली में हुए आनंद कारज से जुड़ा है।

दरअसल 15 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह ने आनंद कारज के अनुसार फेरे ल‍िए थे। अब इसी सेरेमनी पर व‍िवाद उठ गया है। कहा जा रहा है क‍ि इस परंपरा को पूरा करते समय स‍िख धर्म के न‍ियमों का उल्‍लंघन हो गया है।

विवाद इस बात को लेकर है कि अकाल तख्‍त के न‍ियमों के अनुसार गुरुद्वारे के अलावा गुरु ग्रंथ साहिब को कहीं और नहीं ले जाया जा सकता है। इटली के स‍िख ऑर्गेनइजेशन के प्रेज‍िडेंट ने इस मुद्दे को उठाया है और वह इसे अकाल तख्‍त के जत्थेदार तक भी लेकर गए हैं। जत्‍थेदार का कहना है क‍ि एक बार श‍िकायत मिलने के बाद वह मामले को आगे लेकर जाएंगे।

Related News