दीपिका पादुकोण के पिता कोरोना संक्रमित, बेंगलुरू के हस्पताल में किया गया भर्ती
कोरोना कहर से परेशान पूरा देश है , ये कहर हर किसी को अपने चपेट में ले रहा है, विश्व विख्यात बैंडमिटन खिलाड़ी रहे और जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण को कोरोना से ग्रस्त होने के बाद बेंगलुरू के भगवान महावीर जैन अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबीक इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें कुछ ही दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया और फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर है, सूत्र का कहना है अच्छी होती सेहत के मद्देनजर उन्हें इसी हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने की उम्मीद है।
दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के अलावा उनकी मां उज्ज्वला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण में भी कोरोना के लक्षण पाये गये थे, मगर वे दोनों फिलहाल ठीक हैं और दोनों घर पर ही हैं।