Bollywood news: दीपिका मेरे लिए दाल चावल की तरह थीं' जब रणबीर कपूर ने खुलेआम कही थी ऐसी बात
प्यार एक ऐसा एहसास है जिसमें सबकुछ बहुत ही खुशनुमा लगता है, लेकिन जब यह एक रिलेशनशिप की तरफ बढ़ता है तो सब कुछ बदला हुआ नजर आता है। आज बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बात करेंगे जब दीपिका को लेकर एक ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे।
दरअसल, रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में दीपिका को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'दीपिका मेरी जिंदगी में बहुत ही अहमियत रखती थीं। वह मेरे लिए किसी दाल चावल से कम नहीं थीं। जैसे आप बाहर जाते हो तो सैंडविच और बर्गर जैसा कुछ खाते हो, लेकिन घर आने पर आपको दाल चावल ही अच्छा लगता है। वैसे ही कुछ मेरे लिए वह भी थीं। उनके साथ मुझे आराम मिलता है।
एक्टर ने भले ही यह बात मस्तानी की उनकी लाइफ में जगह बताते हुए कही थी। मगर अक्सर लोग इस तरह ही अपनी पार्टनर का खुलेआम मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लेकिन ऐसी बाते करते हुए उनकी अहमियत को सिर्फ घर की चार दीवारी के अंदर तक ही सीमित कर देते हैं। जो महिलाओं को तकलीफ देने के साथ उनको अपमानित भी महसूस कराता है।