बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Arjun Patiala की प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन के दौरान कृति अक्सर अपने स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रही है,खासकर लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल से खूब इंस्पायर्ड है। वैसे अभी राखी फेस्टिवल आने वाला है, और ऐसे में अगर अआप अपने लिए खास ड्रेस लेने की सोच रही है तो कृति से आप आईडिया ले सकती है।


हाल ही में कृति दिल्ली के एक इवेंट में फिल्म प्रमोट करने पहुंची जहां उन्होंने डिजाइनर जोड़ी Sukriti & Aakriti का नियोन ग्रीन पेपलम स्टाइल कुर्ती के साथ मैचिंग हैवी बॉर्डर वाला शरारा कैरी किया। कृति के इस शरारा को परफेक्ट व कंप्लीट लुक दे रही थी।


बता दें कि कृति के इस शरारा सूट बहुत डिफरेंट और यूनिक है। वैसे राखी फेस्टिवल में हम ज्यादा सूट पहनते है लेकिन इस बार कुक डिफरेंट लुक पाने के लिए आप शरारा सूट वियर करे, इसके लिए आप कृति सेनन से आईडिया ले सकती है।

Related News