Bigg Boss14: सिद्धार्थ की इन हरकतों की वजह से , शो के बॉयकॉट की उठी मांग
बिग बोस सीजन14 शुरू हो चुका है, यह शो हमेंशा से अपने विवादों के लिए ही जाना जाता है लेकिन इस बार के बिग बोस में शुरुआत से ही बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी है, शो में सिद्धार्थ शुक्ला को एक ऐसे पर्सनैलिटी के तौर पर दिखाया गया है, जिसे लड़कियां रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शो के बॉटकॉट की मांग शुरु हो गई है।
आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया था,जहां बिग बॉस ने लड़कियों को इम्यूनिटी पाने का एक मौका दिया, इस इम्युनिटी टास्क में लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉडी पर टैटू बनवाना था और उन्हें इंप्रेस करना था ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से सेव कर सके।
भले ही ये प्रोमो काफी मजेदार है, लेकिन कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है, यहा तक लोगों ने इस शो को वल्गर और चीप तक बता दिया है। ट्रोल्र्स बिग बॉस 14 को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहे हैं।