Entertainment news Birthday Special Supriya : हंसा से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक सुप्रिया ने कई किरदारों से जीता फैंस का दिल
बॉलीवुड में अपनी हर तरह की एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक का आज जन्मदिन है. शुरुआती दिनों में एक कॉमेडियन के रूप में अपने किरदार को जीवंत करने वाली अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने साबित कर दिया है कि अभिनय की शैली में उनका कोई मुकाबला नहीं है। वह खिचड़ी सीरियल में उनके द्वारा निभाया गया हंसा का किरदार हो या फिर फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में उनके द्वारा निभाया गया दमदार बा का किरदार.
नालंदा यूनिवर्सिटी से डांस में ग्रेजुएशन करने वाली सुप्रिया को अपने शुरुआती दिनों में एक्टिंग से कोई गुरेज नहीं था. मगर उन्होंने स्टेज शो और नाटकों में काम करना शुरू कर दिया और डांस से दूर हो गईं। सुप्रिया ने अभिनेता पंकज कपूर से शादी की। जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। सुप्रिया पंकज की दूसरी पत्नी थीं।
जिससे पहले पंकज की शादी नीलम अजीम से हुई थी। उनका एक बेटा शाहिद कपूर है। सुप्रिया इन दिनों लाइफ ओके के शो 'जाने क्या होगा रामा रे' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में वह फिल्म 'ऑल इज वेल' में नजर आई थीं।
कलयुग, विजेता, बाजार, राम लीला, गांधी, बेकरार, मासूम, आवाज, धर्म और कानून, जैकपॉट 2 करोड़, पंगा ना लो, सरकार राज, रश्मी रॉकेट, कहवतलाल परिवार, आदि कई फिल्में आई हैं।