Birthday Special: लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में पहली बार सलमान खान किया था ऐसा
बॉलीवुड के चुलबुल पांडेय सलमान खान ने अभी तक शादी तो नहीं की है, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड्स को लेकर वो हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहे हैं, समय-समय पर नई गर्लफ्रेंड बनाने के मामले में तो सलमान पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं लेकिन शायद आप ये नहीं जानते कि अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान ने जिस एड से की थी. वो एड दरअसल उनको एक लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर में ही मिला था।
हाल ही में सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के इस मजेदार किस्से को शेयर किया, सलमान ने खुद बताया कि उन्होंने जिस विज्ञापन से पहली बार कैमरा फेस किया था, वो एड उन्हें एक लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर में मिला था।
एक दिन सी रॉक क्लब में स्विमिंग कर रहा था और मैंने उस समय एक बेहद खूबसूरत लड़की को लाल साड़ी में देखा,उसे इंप्रेस करने के लिए मैं बेवकूफ की तरह पानी में कूद गया और पूरे स्विमिंग पूल का एक चक्कर तैर कर काट लिया, लेकिन जब मैं बाहर आया तो मैंने देखा कि वो लड़की जा चुकी थी, अगले दिन मुझे फार प्रोडक्शंस से फोन आया और उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे एक कमर्शियल एड के लिए कास्ट करना चाहते हैं।