बॉलीवुड एक ऐसी जगह हैं जहाँ खुबसूरत लोगो का जमावड़ा लगा रहता हैं,आज हम आपको एक ऐसे बड़े सितारें की बीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले तो किसी गरीब व्यक्ति की पत्नी हुआ करती थी लेकिन बाद में उसने बॉलीवुड केएक दिग्गज अभिनेता से शादी कर ली, दरअसल ये महिला और कोई नहीं बल्कि संजय दत्त की बीवी मान्यता दत्त हैं।


मान्यता संजय की तीसरी बीवी हैं, संजय ने सबसे पहले ऋचा शर्मा नाम की एक महिला से शादी की थी, जिसकी कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई थी,इसके बाद संजय ने दूसरी शादी रिया पिल्लै से की जो कि कुछ सालो बाद टूट गई, अंत में 7 फ़रवरी 2008 को मान्यता के साथ गोवा में शादी कर ल।

आपको जान हैरानी होगी कि संजय दत्त से मान्यता की ये पहली शादी नहीं हैं, वे इसके पहले साल 2003 में मिराज-उल रहमान नाम के एक साधारण शख्स के साथ शादी कर चुकी हैं, हालाँकि बाद में ये दोनों अलग हो गए थे, इसके बाद संजय मान्यता की जिंदगी में आए और ये दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. मान्यता संजय से 20 साल छोटी हैं.,इन दोनों की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प हैं।

Related News