शाहरूख की फिल्म जीरो के सेट पर हुआ बड़ा हादसा
हाल ही में शाहरूख खान फिल्म जीरो के सेट पर बड़ा हादसा हो गया। खबरों की माने तो फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान आग लग गई। जब यह हादसा हुआ उस समय शाहरूख भी सेट पर मौजूद थे। खबरों की माने तो यह आग शाम के समय लगी। हालांकि शाहरूख को कोई नुकसान नहीं हुआ और उन्हें सुरक्षित रूप से सेट से बाहर निकाल लिया गया।
सेट पर आग की किस वजह से लगी इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। आग बिजली के तारो, लाइट, शूटिंग के सामान और परदों तक ही सीमित रही। जब स्टूडियों से धुंआ निकलते हुए देखा गया तब जाकर इस हादसे की खबर मिली। हादसे के बाद दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो इस हादसे में किसी के भी नुकसान और हताहत होने की खबर नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरूख खान इस फिल्म में पहली बार बोने का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आने वाली है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।