Birthday Special: 15 साल की उम्र में ही Kareena को हो गया था एक लड़के से प्यार, मां को पता चला तो भेज दिया बोर्डिंग स्कूल
करीना कपूर की गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। उन्हें बॉलीवुड में दो दशक पूरे हो चुके हैं। आज करीना अपना 41वां जन्मदिन मना रही है। उनकी मां बबिता ने उन्हें बड़े नाजों से पाला है लेकिनअगर वे कुछ गलती करती थी तो इसके लिए उनकी मां उन्हें सजा भी देती थी। करीना ने एक बार ऐसी गलती कर दी थी कि उनकी मां ने उन्हें देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया था ।
15 साल में हुआ इश्क
करीना 15 साल की थीं तब उन्हें एक लड़का बेहद ही पसंद था और वे उसके साथ टाइम स्पेंट करना चाहती थी। वह अक्सर अपनी मां से छुप छुपकर उस लड़के से मिलने जाती थीं। ये बाद उनकी मां को पता चल गई। तब उनकी माँ ने उनसे उनका फोन ले लिया था। करीना अपने दोस्तों के साथ उस लड़के से मिलना चाहती थीं। ऐसे में करीना ने मां के बाहर जाते ही चाकू से दरवाजे का ताला खोल दिया और अंदर जाकर प्लान बनाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस लड़के से मिलने गईं।
मां को आया गुस्सा
जब उनकी मां घर आई और उन्हें करीना की इस हरकत के बारे में पता चला तो उन्हें बेहद ही गुस्सा आया। करीना की लगातार बढ़ती शरारत और कम उम्र में लड़के के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण उनकी मां ने उन्हें बोर्डिंग स्कूल में भेजने का फैसला किया।
करीना को नहीं मिलती थी आजादी
करिश्मा कपूर ने 14 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर चुकी थीं। हालाकिं वे लड़कों के साथ बाहर जा सकती थी लेकिन उन्हें कुछ गलत करने की सख्त मनाही थी। करीना को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आती थी।