अगर आपको भी वेडिंग फंक्शन में पहनना है लाइट शेड का आउटफिट, तो ऋचा-अली का ये ट्रेडिशनल लुक है बेस्ट, नजर डाले
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में वेडिंग फंक्शन की फोटो शेयर कीं, जिन पर हर किसी की निगाह ठहर गई, लोग एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के फंक्शन के लुक्स पर फैंस फिदा हो गए है, शादी के फंक्शन में ऋचा और अली ने फैशन सेंस के ज़रिए हर किसी को हैरान कर दिया है उन्होंने शादी के खास फंक्शन के लिए आउटफिट्स के लिए ग्लैमरस ऑप्शन चुना है,आइए इस आउटफिट के बारे में जानते हैं।
कपल का ये आउटफिट हर किसी के बेस्ट ऑप्शन है,अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं, तो फिर ऋचा और अली के तरह से शादी के फंक्शन में सिंपल और स्टाइलिश इस लुक को कैरी कर सकती हैं,इस तरह के आउटफिट को आप डिजाइन करवा सकते हैं।
फोटो में आप देख सकते हैं कि ऋचा ने बीडवर्क और कढ़ाई वाला पिंक और ग्रीन कलर का शानदार लहंगा कैरी किया और इसके ब्लाउज पर भी खास वर्क है, जी हां इस खास लहंगे को एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर के फेदर-लाइक एम्बेलिशमेंट वाले गॉर्जियस ऑफ-शोल्डर टॉप के संग एक दम क्लासी बनाया है।
आपको बता दें कि लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ऋचा ने डायमंड नेकलेस और ईयरिंग्स को कैरी किया, जो लुक में चार चांद लगा रहा है,जबकि अली की बात करें तो बेज रंग के कुर्ते और पैंट में वो काफी स्टाइलिश नजर आए और अली ने लुक को क्लासी बनाने के लिए मैचिंग के पैलेट में एक शॉल कैरी की जो दूल्हे लुक में चार चांद लगाती दिखी।