Bigg Boss 15 contestant list: इस बार सलमान के शो का हिस्सा बनने के लिए करण कुंद्रा से लेकर उमर रियाज तक
टीवी का बहुत ही मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 का प्रीमियर 2 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक इस सीजन की टैगलाइन संकट इन जंगल है और इसी के चलते मेकर्स ने पेंच के जंगल कैंप में शो के लॉन्च इवेंट का आयोजन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह ने शिरकत की थी और दोनों ने शो में हिस्सा लेने वाले 4 सदस्यों उमर रियाज, डोनल बिष्ट, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी के नामों की पुष्टि की है. हालांकि इसके अलावा शो में जाने वाले सेलेब्स का नाम भी सामने आ गया है. जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
रितेश (राखी सावंत के पति)- कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने बताया कि रितेश बिग बॉस 15 में आने वाले हैं. वहीं इस बात को रितेश ने भी कंफर्म किया है.
अफसाना खान- लोकप्रिय गाने तितलीयां की सिंगर अफसाना खान भी बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी.
विशाल कोटियां- अकबर का बल बीरबल शो से फेम हासिल करने वाले विशाल कोटियान भी इस शो में नजर आने वाले हैं.
नेहा मर्दा- बालिका वधू शो से प्रसिद्धि पाने वाली और डोली अरमानों की जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं नेहा मर्दा भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.
करण कुंद्रा- इस रियलिटी शो में बेहतरीन अभिनेता करण कुंद्रा भी नजर आने वाले हैं.
अक्सा सिंह- बिग बॉस के घर में अफसाना खान के अलावा सिंगर अक्सा सिंह भी आने वाली हैं.
सिम्बा नागपाल- टीवी शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आ चुकीं सिम्बा भी इस शो का हिस्सा होंगी।
उमर रियाज- बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाले हैं.
डोनल बिष्ट- शो दिल तो हैप्पी है जी से जैस्मीन भसीन की जगह लेने वाली डोनल बिष्ट भी इस रियलिटी शो का हिस्सा होंगी।
शमिता शेट्टी- बिग बॉस ओटीटी की टॉप 5 कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी सलमान खान के शो में नजर आएंगी.
निशांत भट्ट- डांस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15 में हिस्सा लेंगे।
प्रतीक सहजपाल- बिग बॉस ओटीटी के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल भी बिग बॉस 15 में नजर आएंगे.