Bigg Boss 14: Jasmin के बाहर आते ही Rubina ने दिखाया असली रंग, Aly Goni के ऊपर पड़ी भारी
रुबीना दिलाइक टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। लेकिन आपको बता दे रुबीना Bigg Boss 14 में गेम को बड़ी ही सूझबूझ के साथ खेल रही हैं और उन्होंने इस शो के दर्शकों का दिल जीतने की हरसंभव कोशिश भी की है। देखा जाए तो रुबीना दिलाइक हमेशा से ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी पर भरोसा नहीं करती थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस बात का जिक्र अभिनव शुक्ला के साथ भी किया था और कहा था कि वो आगे से कभी भी इन लोगों का साथ नहीं देंगी।
लेकिन जैस्मिन भसीन का इविक्शन होते ही अब अली गोनी 'बिग बॉस 14' के घर में अकेले ही है। रुबीना दिलाइक ने अली गोनी को अकेला पाकर अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 14' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रुबीना दिलाइक अली गोनी का दिल जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगी। अली गोनी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए रुबीना दिलाइक तो विकास गुप्ता से भी भिड़ जाएंगी।
रुबीना दिलाइक मजबूत कंटेस्टेंट हैं लेकिन उनके सामने अली गोनी और एजाज खान जैसे कॉम्पटीशन भी हैं। जहां एजाज खान गुस्से में अच्छी खासी चीजें भी खराब कर देते हैं। वहीं अली गोनी की गेम प्लानिंग काफी तगड़ी होती है।