इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जिसने हाल ही में अपने कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था, इन दिनों न्यूयॉर्क में इस बीमारी का इलाज करवा रही है। इस खुलासे के बाद सोनाली ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं।

सोनाली ने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस, फोलोवर्स और अपने को स्टार्स का लगातार साथ और प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। सोनाली ने लिखा कि ' "हर दिन अपनी चुनौतियों और जीत के साथ आता है और इसलिए अब, मैं इसे #वनडेएटएटाइम ले रही हूं। इन दिनों एकमात्र चीज जिसके बारे में मैं लगातार होने की कोशिश कर रही हूं वह सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना है।

सोनाली ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने लम्बे बालों को छोटा होने की वजह से काफी भावुक दिखाई दे रही थी। सोनाली ने वीडियो के साथ बाल कटवाने के बाद की कई तस्वीरें भी शेयर की जिसमें वह अपने पति प्रोड्यूसर गोल्डी बहल के साथ नजर आ रही है। पिछले हफ्ते ही बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर कैंसर से इलाज के बारे में एक लंबा नोट भी शेयर किया था।

बता दें कि हाल ही में यह खुलासा भी हुआ था कि सोनाली को हाई-ग्रेड कैंसरसे पीड़ित होने का पता देरी से चलने की सबसे बड़ी वजह उनकी हद से ज्यादा लापरवाही थी। दरअसल सोनाली ने काफी समय से शरीर में हो रहे दर्द पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब यह दर्द असहनीय हो गया और इसके बाद उन्होंने कुछ टेस्ट्स करवाए तब उन्हें पता चला कि उनको कैंसर है जो कि खतरनाक स्टेज पर पहुँच गया है।

हालाँकि डॉक्टर्स का कहना है कि अब भी सोनाली के ठीक होने की पूरी सम्भावना है। सोनाली को कैंसर होने का पता चलते ही अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और अदिति राव हैदरी जैसे कई कलाकार उनसे मिलने पहुँचे वहीं लिसा रे और मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोनाली का हौंसला बढ़ाया।

Related News