Bigg Boss 12 Winner: दीपिका कक्कड़ ने बताया अपनी जीत की असली वजह
टीवी शो ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बिग बॉस सीजन 12 की विनर बन गई हैं। उन्होंने टॉप-3 फाइनलिस्ट में से श्रीसंत और दीपक ठाकुर को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी जीतने के बाद दीपिका की खुशी का ठिकाना नहीं था। जीत के बाद दीपिका ने बताया कि किन कारण से वो बिग बॉस 12 की विनर बनी है।
जीत के पीछे की वजह बताते हुए कहा- मैंने अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ी। जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस के घर में क्या सीखने को मिला? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अब मैं पहले से ज्यादा Patience हो गई हूं। मैं ऐसी परिस्थिति में रही हूं जहां लोग सिर्फ आपको नीचा ही दिखाते हैं।
श्रीसंत के साथ घर के बाहर कैसा रिश्ता रहेगा? इसके जवाब में दीपिका ने कहा- मैं उनसे कनेक्ट जरूर रहूंगी। घर में हमने बहुत सारे स्पेशल मोमेंट जिए। स्टैच्यू गेम खेलना, रोजाना एक-दूसरे की सिर पर तेल मालिश करना। मैं उन्हें बहुत याद करने वाली हूं।