बात करें अंबानी परिवार के बेटे अनिल अंबानी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही टीना मुनीम की प्रेम कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। अंबानी फैमिली की छोटी बहू अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी के बारे में कौन नहीं जानता है। 80 के दशक में उनके नाम का डंका बॉलीवुड में बजता था। वे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थीं।


धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे और मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी से इनका लंबे समय तक अफेयर चला। इनकी शादी में काफी अड़चनें आईं, लेकिन साल 1991 में दोनों एक-दूसरे के हो गए। लेकिन आपको बता दे 1981 में आई फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान टीना और संजय दत्त करीब आए थे। लेकिन, यह सिलसिला ज्यादा नहीं चला और संजय दत्त की ड्रिंक करने और ड्रग्स लेने की आदत से तंग आकर टीना मुनीम ने उनसे दूरी बना ली थी।


यासिर उस्मान ने ‘The Crazy Untold Story of Bollywood’s Bad Boy Sanjay Dutt’ शीर्षक से अभिनेता संजय दत्त की बायोग्राफी लिखी है। इस पुस्तक के मुताबिक टीना मुनीम से ब्रेकअप होने को संजय दत्त बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और डिप्रेशन में रहने लगे थे। 1982 की एक शाम को तनाव में संजय दत्त ने हवाई फायरिंग कर दी थी।

Related News