Bigg Boss 12: एक बार फिर इस कंटेस्टेंट ने की सारी हदें पार
बिग बॅास में हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। घर में हर कोई अपने अनुसार खेल रहा है। लेकिन इस एपिसोड में खेल में इस कंटेस्टेंट किया ऐसा काम की आप देख कर दंग रह जायेंगे। बिग बॅास 12 में शुरू से लेकर अभी तक केवल एक कंटेस्टेंट छाया हुआ है। वह और कोई नहीं बल्कि श्रीसंत हैं। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि उन्हें इस सीजन का विनर भी माना जा रहा है।
आज के एपिसोड में एक बार फिर एंग्री मैन श्रीसंत अपना आपा खोने की तैयारी में हैं। लग्जरी बजट टास्क में ब्लू टीम के सदस्य रोहित ने रेड टीम की तरफ से खेलना शुरू कर दिया। वहीं ब्लू टीम श्रीसंत,रोहित, दीपिका और मेघा रेड टीम में लेकिन गेम के दौरान रोहित ने अपनी टीम को धोखा देकर रेड टीम की तरफ से खेलना शुरू कर दिया।
ऐसे में श्रीसंत काफी गुस्सा आया। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित श्रीसंत को Flip संत कह देते हैं जिसके वजह से श्रीसंत अपना आपा खोकर सीधा माइक उतारकर रोहित के पास जाते हैं। इसके बाद जो हुआ वो आप आगे देख सकते है।