BOllywood: खुद टॉयलेट साफ कर रहा हूं, अपने लिए चाय-कॉफी बना रहा हूं: कोविड-19 होने पर अमिताभ
बॉलीवुड के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित हैं और इस संक्रमण से पीड़ित होने की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।
वही कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए एक तो सोशल मीडिया पर जानकारी दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि दूसरी बार कोविड-19 से संक्रमित होने पर वह किस तरह से अपनी दैनिक दिनचर्या जी
रहे हैं और किस तरह से अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दूसरी बार कोविड-19 से संक्रमित होने पर बताया है कि वह अपने सभी काम खुद से कर रहे हैं। उन्होंने ब्लॉग में लिखा, "कोविड-19 के चलते खुद बिस्तर ठीक कर रहा हूं.. ॉयलेट (और) फर्श साफ कर रहा हूं.अपने लिए चाय-कॉफी बना रहा हूं।" बकौल अमिताभ,"अच्छा लगा... घर के स्टाफ पर से निर्भरता कम हो रही है।"
आपको बता दें कि कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है और देश भर में लगातार हर रोज 9 से 10000 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा रहे हैं।