Bigg Boss 12 के घर में भूचाल, ये दो कंटेस्टेंट पर है खतरे की घंटी
बिग बॅास के घर में हर दिन जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है इस बार बिग बॅास 12 में सलमान खान ने दिवाली का गिफ्ट देते हुए हैप्पी कल्ब को इस बार घर से बेघर होने के लिए सुरक्षित कर लिया। लेकिन पिछले वीक के सेफ होने के बाद आने वाले वीक में घरवालों के लिए काफी बड़ा ट्विस्ट लेकर आया है।
इस वीक कप्तान को भी डायरेक्ट नॅामिनेट या फिर सेफ करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा। श्रीसंत और सुरभि एक साथ जोड़ी में जाते हैं। जिसके चलते सुरभि जीत कर सेफ हो जाती हैं।
वहीं दीपिका और मेघा में से दीपिका अनसेफ हो जाती हैं। यानी कुलमिलाकर इस बार सृष्टि, जसलीन, रोहित,शिवाशीष,दीपक, दीपिका, श्रीसंत घर से बेघर होने के लिए नॅामिनेट हुए हैं। लेकिन इस बार श्रीसंत और दीपिका खतरे में है।