सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे है शो बिग बॉस को शुरू हुए महज दो ही दिन हुए है और शो में कंटेस्टेंट का पारा चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरे ही दिन घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां होना शुरू हो गई है और घर छोडक़र जाने की धमकियां दी जा रही है।

घर में एंट्री ले चुके क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रीसंत और जयपुर की खान सिस्टर्स के बीच बहस देखने को मिली जिसके बाद श्रीसंत ने घर छोडक़र जाने की धमकी तक दे डाली। बता दे कि श्रीसंत को खान सिस्टर्स सबा और सोमी के प्रैंक के बारे में पता चला जिसके बाद वो गुस्सा हो गए और उसके बाद उन्होंने उनकी परवरिश पर सवाल उठा दिए।

जिसके बाद खान सिस्टर्स ने उन्हें जवाब दिया और सोमी ने पलटवार करते हुए श्रीसंत को बहुत घटिया इंसान बता दिया। ऐसे में घर के माहौल को सही करने के लिए टीवी स्टार करणवीर, श्रीसंत को शांत करने लगे। हालांकि इसके बाद श्रीसंत ने गुस्से में बोले गए परवरिश वाले अपने बयान के लिए पठान सिस्टर्स से माफी भी मांगी लेकिन ऐसा करने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ।

परवरिश की बात पर सबा और सोमी को भी गुस्सा आ गया जिसके बाद उनकीश्रीसंत से बहस होती रही। इसके बाद श्रीसंत माइक को निकालते हुए शो से बाहर जाने की धमकी देने लगे। अब श्रीसंत इस शो में टीके रहते है या नहीं ये तो तीसरे दिन ही पता चल पाएगा।

Related News