बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट को लग्जरी बजट टास्क दिया गया। हालांकि पहला पहला 'लग्जरी टास्क' किसी वजह से रद्द हो गया था। लेकिन शो को शुरू हुए दूसरा हफ्ता हो गया है इसलिए 'बिग बॉस' ने घरवालों को लग्जरी बजट हासिल करने का एक और मौका दिया है।

पहले 'लग्जरी बजट टास्क' की वजह से घर में बवाल मच गया और जोडिय़ां सिंगल को टॉर्च करते हुए नजर आई। इस टास्क को 'समुद्री लुटेरे' नाम दिया गया और गॉर्डन एरिया को समुद्री जहाज में बदला गया। जोडिय़ों और सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच में मुकाबला शुरू हुआ। इस टास्क में सिंगल कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को एक गोल्डन रिंग के साथ जहाज के ऊपर रखी कुर्सी पर बैठा रहना था। वही दूसरी तरफ जोडिय़ों को कुर्सी पर बैठे सिंगल को टॉर्चर करके उनसे अंगूठी हासिल करनी थी।

टास्क की घोषणा होते ही जोडिय़ों ने सिंगल कंटेस्टेंट्स को तंग करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी। सिंगल कंटेस्टेंट्स की ओर से सबसे पहले नेहा कुर्सी पर बैठी और उसने टास्क शुरू किया। जोडिय़ों ने मिलकर कुर्सी पर बैठी नेहा को बहुत टॉर्चर किया लेकिन इसके बावजूद नेहा कुर्सी पर बैठी रही। निर्धारित समय में जोडिय़ां नेहा से रिंग नहीं ले पाई और ऐसे में वो रिंग सिंगल कंटेस्टेंट्स को मिल गई।

जोडिय़ों ने सिंगल को कुर्सी से हटाने के लिए थ्रर्ड डिग्री का भी इस्तेमाल किया और उन्होंने कुर्सी पर बैठे सिंगल्स पर शैम्पू, आटा, लाल मिर्च पाउडर, अंडा और मुंह पे पानी भी फेंका। नेहा के बाद सृष्टि कुर्सी पर बैठीं लेकिन जोडिय़ों के टार्चर को वो सहन नहीं कर पाई और सृष्टि कुर्सी से उठ गई। सृष्टि ने टाइम पूरा होने से पहले ही टास्क छोड़ दिया जिसकी वजह से दूसरी रिंग जोडिय़ों को मिल गई।

इस टास्क में हिस्सा लेने के लिए तीसरे नंबर पर दीपिका कुर्सी पर बैठीं। निर्मल-रोमिल की जोड़ी ने दीपिका पर बहुत देर तक लगातार पानी फेंका सिजकी वजह से नेहा कुर्सी से उठ गईं। जैसे ही दीपिका कुर्सी से उठीं, वैसे ही वो टास्क खत्म हो गया और इस तरह दूसरी रिंग जोड़ी को मिली।

इस टास्क में हिस्सा लेने के लिए तीसरे नंबर पर करणवीर कुर्सी पर बैठीं। करणवीर ने टास्क शुरू होने से पहले ही एलान कर दिया था कि वो टास्क पूरा किए बिना कुर्सी से नहीं हिलेंगे। करणवीर घरवालों के बहुत टार्चर करने के बाद भी कुर्सी से नहीं हिले। सिंगल के लिए एक और रिंग हासिल की।

Related News