बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

बिग बॉस का यह सीजन पिछले कुछ सीजनों से ज्यादा रोमांचित नजर आ रहा है। हालांकि शो में हो रहे टास्क की वजह से फैंस को शो पसंद आ रहा है। शो हर बार की तरह घर में हो रही लड़ाईयों और तीखी बहस की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। अभी हाल ही में एक बार फिर घर में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से न केवल फैंस हैरान हुए है बल्कि घर के सदस्य भी चौंक गए है।

जी हां, शो में जोडिय़ों के साथ एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट अब शो में सिंगल-सिंगल खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात की जानकारी पहले ही ऑफिशियल अकाउंट पर एक धमाकेदार प्रोमो से पता चल गई थी जिसमें दिखाया गया था कि जल्द ही घर में जोडिय़ां टूटने वाली है।

अब सभी एक-दूसरे के लिए प्रतिद्वंद्वी के रूप में खेलेंगे। इतना ही नहीं जोडिय़ों को अलग करने के साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले दीपक और उर्वशी की बारी आती है। जिसमें दोनों एक-दूसरे की कमियां निकालते हैं और आखिर में उर्वशी को नॉमिनेट किया जाता है।

शिवाशीष और सौरभ की जोड़ी में से शिवाशीष नॉमिनेट होते हैं। वहीं जयपुर की खान सिस्टर्स में से सबा खान को नॉमिनेट किया जाता है। जोडिय़ों के द्वारा नॉमिनेशन करने के बाद बिग बॉस सबा खान, उर्वशी और शिवाशीष का नाम लेकर उन्हें इविक्शन के नॉमिनेशन के लिए फाइनल करते हैं।

जब सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट की बारी आती है तो दीपिका, सृष्टि, करणवीर और जसलीन तय करने की कोशिश करते हैं कि उनमें से कौन नॉमिनेट होगा। चारों में बहुत बहस होती है और बहस के बाद सृष्टि, करणवीर और जसलीन नॉमिनेट होते हैं। हालांकि नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर का महौल बदला सा दिखाई दे रहा है।

Related News