BB13: फिनाले से 2 हफ्ते पहले सिद्धार्थ ने लिया बड़ा फैसला, बिग बॉस को कहा- 'मुझे बाहर निकाल दो'
बिग बॉस 13 में बिग बॉस ने सभी घर वालों और उनके कनेक्शन को एक टास्क दिया है जिसमे उनको फैक्ट्री में नोट छापने हैं। इसके बाद पैसों की बारिश होगी और सभी कनेक्शंस को वो नोट अपनी तिजोरी में भरने हैं। हर एक राउंड में जिसकी तिजोरी में ज्यादा नोट होंगे वो किसी एक कंटेस्टेंट को दौड़ से बाहर कर सकता है। लास्ट राउंड के बाद जिसकी तिजोरी में सबसे ज्यादा नोट होंगे वो जीतेगा और उसे कैप्टन बनने के लिए किसी एक घर वाले का नाम बताना होगा।
अब बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है जिसमे सिद्धार्थ चौकाने वाला फैसला लेते नजर आने वाले हैं। शो में विकास गुप्ता सिद्धार्थ का कनेक्शन बन कर आए हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने ये गेम खेला वो किसी को पसंद नहीं आया।
बिग बॉस 13: पारस छाबड़ा का कला सच आया सबके सामने शहनाज के भाई ने किया खुलासा
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कनेक्शंस नोटों को अपनी तिजोरी में भरने के लिए बटोरने लगते हैं। इसके बाद सभी एक एक कर के अपनी तिजोरी में रखे नोट गिनते हैं। विकास गुप्ता कहते हैं कि 'उनके पास 420 नोट हैं' तो वहीं शहनाज के भाई शाहबाज कहते हैं 'उनके पास 506 नोट है।'
Bigg Boss 13: क्या असीम को बेवकूफ बना रही हैं हिमांशी इस कंटेस्टेंट ने लगाए आरोप
विकास उनसे जमीन पर सारे नोट रख कर गिनती करवाने को कहते हैं। 'शाहबाज जैसे ही नोट जमीन पर रखते हैं विकास गिनती करने के बहाने नोट उठा कर अपनी तिजोरी में भर लेते हैं। विकास के इस कदम से वहां मौजूद घरवाले नाराज हो जाते हैं। इस प्रोमो में देवोलिना भी विकास को धोखेबाज कहती हुई नजर आती है।
सिद्धार्थ शुरू से आखिरी तक बैठकर ये सब देख रहे होते हैं। उन्हें भी विकास के खेलने के तरीके से समस्या है और वो विकास से सहमत नजर नहीं आते हैं। इसलिए वे बिग बॉस से कहते हैं कि अगर विकास ने धोखा किया है तो आप मुझे इस शो से निकाल सकते हैं।
30 जनवरी के एपिसोड में भी सिद्धार्थ विकास की रणनीति से नाखुश थे। यहां तक कि उनकी शहनाज से भी खेल को लेकर बहस हुई। लेकिन ये देखना इंट्रस्टिंग होगा कि आखिरी पड़ाव पर आकर उनका ये फैसला उन्हें किस मोड़ पर ले जाता है।