बिग बॉस हाउस में जब से कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस आए हैं शो को नया एंगल मिला है, और इसके बाद से शो और भी मजेदार हो गया है। बात करे हिमांशी खुराना की तो वो असीम रियाज का कनेक्शन बनकर आई हैं, शो में असीम-हिमांशी की लव स्टोरी देखने को मिल रही है। असीम ने नेशनल टीवी पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया और आई लव यू बोला।

लेकिन इतना सबकुछ होने बाद भी जिस तरह से हिमांशी असीम को अपनी फीलिंग्स नहीं बता रही हैं, इससे साबित होता है कि हिमांशी इस रिश्ते को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। बीते एपिसोड में हिमांशी ने बताया कि उन्हें असीम का प्रपोजल फिल्मी लगा।

अब हिमांशी का ये बिहेवियर एक्स कंटेस्टेंट सना खान को पसंद नहीं आ रहा है, उनका मानना है कि वे असीम को बेवकूफ बना रही हैं। हिमांशी जो भी रश्मि से बातें कर रही हैं वो बेवकूफाना है, वो असीम का गेम और उनकी इमेज बर्बाद कर रही हैं। क्योंकि हिमांशी की बातें लोगों और वोट्स को कंफ्यूज कर सकती हैं,अगर ऐसा था तो उन्हें घर में नहीं आना था।


Related News