पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांशा हर बात पर अपने बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करती नजर आई है। जब भी आकांशा से पारस के बारे में और उनकी हरकतों के बारे में पूछा जाता है तो वो उनका बीच बचाव करती है लेकिन अब लगता है कि आकांशा भी उनकी हरकतों के कारण काफी नाराज है।

आकांशा ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत की और कहा कि जो पारस कर रहे हैं उनके लिए आकांशा उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। ऐसा पहली बार है जब आकांक्षा ने पारस के बर्ताव पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।

Bigg Boss 13: एक्स GF के साथ बाथरूम मे बंद हुए सिद्धार्थ, तो गुस्से में शहनाज ने किया ये हरकत

वेबासाइट से बातचीत में आकांक्षा ने कहा, 'हमारे रिश्ते की यूं खुलेआम बेइज्जती करने पर मैं पारस को कभी माफ़ नहीं करुँगी। उन्होने आगे कहा कि मैंने ही उन्हें शो में उनका प्लेबॉय साइड दिखाने को कहा था और लड़कियों के साथ फ़्लर्ट करने को कहा था लेकिन ये नहीं कहा कि किसी लड़की को कोने में ले जाकर किस करें।

आकांशा ने आगे कहा कि शो में उसका जो लव एंगल दिखाया जाए वो असली लगना चाहिए लेकिन उसके लिए उसे मेरी बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी और खासतौर पर हमारा टैटू। वो उसका मात्र तोहफा है जो मेरे पास है और ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है। लेकिन पारस ने इसका भी मजाक उड़ाया।

Bigg Boss के घर में जिसका डर था आखिर वही हुआ, जानिए कैसे सिद्धार्थ ने ,,,

माहिरा और पारस की नजदीकियों पर आकांक्षा ने कहा, मैंने उसे ये नहीं कहा था कि किसी लड़की को किस करे और मुझे नहीं पता अब वो क्या कर रहा है’। आपको बता दें कि माहिरा की मां ने पारस को उन्हें किस ना करने की वॉर्निंग दी है। हाल ही में माहिरा की मां शो में पहुंची थीं जहां उन्होंने आकांक्षा की तारीफ की थी और कहा था कि माहिरा उनकी दोस्त है वो उन्हें किस ना करे।

Related News