Video: Aryan Khan को मिली बेल तो Shahrukh के फैंस ने मन्नत के बाहर यूं पटाखे फोड़ कर मनाया जश्न, कहा 'वेलकम होम प्रिंस'
मुंबई में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन खान को आज जमानत दे दी गई है। इस फैसले के बाद से आर्यन खान का परिवार ही नहीं बल्कि शाहरुख़ के फैंस भी बेहद खुश है। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर जमा हुए।
स्टार किड को एनसीबी ने 18 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और 25 दिनों के लिए वे हिरासत में ही रहे। स्टार किध आठ अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में है और उसकी जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के फैंस जश्न के मूड में हैं। इस तस्वीर में दो आदमी एक बैनर पकड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, 'वेलकम होम प्रिंस आर्यन' जिसमें शाहरुख खान और उनके बेटे की तस्वीर है। शाहरुख़ के फैंस को सड़कों पर पटाखे फोड़ते और स्टार किड के लिए जयकार करते देखा गया।
एक नजर वीडियो पर-
कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे आर माधवन, सोनू सूद, स्वरा भास्कर और अन्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर आर्यन को जमानत दिए जाने का जश्न मनाया। शाहरुख खान के प्रशंसकों ने ट्विटर पर #WeStandWithSRK ट्रेंड करके उनके लिए प्यार और सपोर्ट दिखाया।