बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं, वहीं अब अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है. अनु्ष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मैटरनिटी वियर्स और लुक खूब सुर्खियों में रहे थे. ऐसे में अनुष्का ने अब इन्हें सेल पर बेचने का फैसला किया है.

दरअसल, ऐसे अनुष्का ने मातृ स्वास्थ के लिए किया है. ये तो सभी जानते हैं कि अनुष्का को पर्यवरण से कितना लगाव है. अक्सर ही वो पर्यवरण को सुरक्षित रखने की अपील करती दिखाई देती हैं इसके साथ ही अपना अधितर समय भी पर्यवरण के बीच ही गुजारना पसंद करती हैं.


अनुष्का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक सेल के जरिए अपने मैटरनिटी पीस को बेचने की शुरूआत कर रही हैं. इस सेल से जमा होने वाली रकम को अनुष्का स्नेहा नाम की एक फाउंडेशन के माध्यम से मातृ स्वास्थ्य का समर्थन करेंगी. अनुष्का ने जो पीस साझा किए हैं, वे 2.5 लाख लीटर से अधिक पानी बचाने में योगदान देंगे.

ई टाइम्स से बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा ने इस बारे में बताया कि उन्हें ऐसा करने का आइडिया प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था. उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे हम में से प्रत्येक दयालु जीवन जी सकता है. कपड़ो को वापस सर्कुलर फैशन सिस्टम में शेयर करके और खरीदारी से पहले, पर्यावरण पर हमारा बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है."

Related News