विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोमवार को बेटी के माता पिता बने हैं,विराट ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी थी,अब अमूल ने इसके लिए एक शानदर कार्टून शेयर कर उन्हें बधाई दी है।

विराट और अनुष्का के पहले बच्चे के जन्म की खुशी में अमूल इंडिया ने ट्विटर पर एक शानदार कार्टून जारी किया है, अमूल ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस डिलीवरी ने तो बोल्ड कर दिया, घर में इसका स्वागत है."

अमूल ने इस से पहले अगस्त में विराट और अनुष्का की प्रेग्नेन्सी की ख़बर पर भी इंस्टाग्राम पर एक ख़ूबसूरत कार्टून जारी किया था. साथ ही लिखा था, "विरूश्का का आगमन होने वाला है."

Related News