Sushant Case: शोविक की वॉट्सऐप चैट आई सामने, रिया-सुशांत के लिए मंगवाती थीं ड्रग्स!
सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हैं, रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई को दबोचा है, हाल ही में उनकी और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट्स सामने आए हैं, जिसमें ड्रग्स को लेकर दोनों के बीच बातचीत हो रही है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने टीवी इंटरव्यू को दौरान इस बात को कबूल किया था कि सुशांत मारूआना लेते थे, लेकिन उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है. हाल ही में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की नई वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, जिसमें वह खुद अपने भाई से ड्रग की डिमांड कर रही हैं, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपने भाई को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने के लिए कहती हैं।
लीक हुईं चैट्स 15 मार्च 2020 की है. रिया, शोविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि वो दिन में 4 फूंकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना. रिप्लाई में शोविक लिखते हैं कि क्या उसे बड चाहिए. रिया चक्रवर्ती की कई चैट्स इसी तरह सामने आई हैं.