आसिम रियाज नहीं तो आखिर किसने दी है हिमांशी खुराना को यह डायमंड रिंग? जानिए
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं। दोनों की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों काफी चर्चे में है , लेकिन अब हिमांशी के हाथ में डायमंड रिंग इस वक्त चर्चा में है। हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हाथ की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा है कि रिंग कस्टमाइज है और उन्हें काफी पसंद है।
इस तस्वीर के साथ हिमांशी ने कैप्शन लिखा है उसे पढ़कर किसी को भी धोखा हो सकता है। हिमांशी ने लिखा है कि उनकी तरफ से हां हैं और इस खास रिंग के लिए हजार बार हां है। साथ में उन्होंने रिंग का ब्रैंडनेम दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह प्रमोशनल तस्वीर है।
हालांकि आसिम और उनके बीच नजदीकी काफी बढ़ चुकी है। बीते दिनों हिमांशी उनके परिवार से भी मिल चुकी हैं। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आसिम के साथ जल्द ही वह अपनी इंगेजमेंट की घोषणा करने वाली हैं, वैसे अब सवाल ये है कि ये रिंग हिमांशी को किसने दिया है।