हार्दिक पंड्या के बाद अब इस डायरेक्टर के संग बढ़ती दोस्ती को लेकर चर्चे में है एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी ग्लैमरस की दुनियां से कम अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में ज्यादा रहती है। इन दिनों उर्वशी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में थी। पोस्ट में उर्वशी ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग रिश्ते की अफवाहों पर नाराजगी जताई थी। लेकिन उर्वशी का नाम एक बार फिर से बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल संग दोस्ती की वजह से चर्चा में है।
दरअसल, सुपर 30 के डायरेक्टर विकास बहल ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्क्रीनिंग में सुपर 30 के एक्टर ऋतिक रोशन ने कई गेस्ट को बुलाया था। इनमें से एक नाम उर्वशी रौतेला का भी था। स्क्रीनिंग के दौरान उर्वशी और डायरेक्टर विकास बहल के बीच करीबी देखने को मिली।
वैसे उर्वशी ने स्क्रीनिंग के बाद खुद विकास बहल संग कैंडिड फोटो शेयर करते हुए सुपर 30 फिल्म की तारीफ की थी। उर्वशी रौतेला और डायरेक्टर विकास बहल की बढ़ती नजदीकियों को देख कर ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है।