ऐश्वर्या राय को पाने के लिए अभिषेक नें दिया था इस एक्ट्रेस को धोखा, जो आज के समय में है एक मॉडल
बॉलीवुड में बहुत से जोड़ी है जो चर्चे में रहती है उन्ही में से एक है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की जोड़ी के बिना अधूरी मानी जाती है| एक दुसरे की रेस्पेक्ट और बेंइंतेहा मोहब्बत के साथ इनकी जोड़ी में कमाल की अंडरस्टैंडिंग भी है| जहाँ एक तह अभिषेक को ऐश्वर्या जैसी प्यार करने वाली पत्नी मिली वहीँ दूसरी तरफ मिस वर्ल्ड एही ऐश्वर्या के लिए भी बच्चन परिवार की बहु बनना एक सौभाग्य ही रहा|
अगर बात करें प्रे वेडिंग अफेयर्स की तो हम ऐश्वर्या का नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारों संग जोड़ा गया पर अंत में इन्होने बच्चन परिवार की बहु बनने का फैसला लिया और अभिषेक बच्चन संग शादी की| वहीँ अभिषेक बच्चन की लाइफ में भी कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स का नाम आया| इनमे करिश्मा कपूर और रानी मुख़र्जी जैसे बड़े नाम शामिल रहे| हालाँकि एक और ऐसी ही प्रेम कहानी अभिषेक की जिंदगी का हिस्सा रही जिसका ऐश्वर्या की खातिर अभिषेक नें अंत कर दिया|
बता दें के ये कोई और नही बल्कि साल 1998 मे हुई मिस इंडिया की टॉप 5 में नजर आई मॉडल और एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा रही| पर बता दें के अभिषेक और दीपानिता काफी नजदीक आ चुके थे पर अभिषेक नें ऐश्वर्या की खातिर इनसे रिश्ता तोड़ लिया| बता दें के दीपानिता संग अभिषेक की पहली मुलाकात सोनाली बेंद्रे की वजह से हुई थी जो के एक तरह से उनकी मुहबोली भाभी लगती थीं|